WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते Raw के शो के शुरू होने से पहले ही इस शो के लिए रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान ऐज (Edge) लंबे समय बाद वापसी करते हुए नजर आएंगे और ऐज की वापसी की वजह से शो की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के लिए दो बड़े मैचों की भी घोषणा की गई है। वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान कई दुश्मनियां जारी रह सकती हैं, साथ ही, कुछ नई दुश्मनी भी शुरू होते हुए देखने को मिल सकती है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड का शो का शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में इस हफ्ते होगा बिग ई vs केविन ओवेंस का मैच View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान WWE चैंपियन बिग ई, केविन ओवेंस का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, कुछ हफ्ते पहले ओवेंस ने बिग ई पर जबरदस्त हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। वहीं पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में बिग ई और ऑस्टिन थ्योरी के बीच हुए मैच के दौरान केविन ओवेंस रिंगसाइड पर मौजूद थे। बता दें, इस मैच के खत्म होने के बाद बिग ई ने केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया था।Kevin@FightOwensFightCalm down. twitter.com/wwe/status/146…WWE@WWEAhead of #WWERaw tomorrow night, @WWEBigE has a message for @FightOwensFight! #WWECharleston6:16 AM · Nov 29, 2021166067Ahead of #WWERaw tomorrow night, @WWEBigE has a message for @FightOwensFight! #WWECharleston https://t.co/7viNrdYuHMCalm down. twitter.com/wwe/status/146…अब इस हफ्ते के शो में बिग ई vs केविन ओवेंस का मैच होने जा रहा है और यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स से ही शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। इस मैच में सैथ रॉलिंस के दखल की भी संभावना बनी हुई है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में बिग ई और ओवेंस में से किसकी जीत होने वाली है।