इस हफ्ते की रॉ में होने वाला है यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला
Advertisement
कुछ ही घंटों में रॉ का एक और एपिसोड होने वाला है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी काफी सारे सेगमेंट देखने को मिल सकते हैं। वैसे पिछले हफ्ते फिन बैलर के चोटिल होने के कारण इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी फैटल फोर वे मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में रॉ के प्रमुख सुपरस्टार हिस्सा ले रहे हैं।
पिछले हफ्ते विमेंस डिवीज़न में बेली ने अपना डेब्यू किया और इस हफ्ते उनके लिए WWE कोई नई स्टोरीलाइन लेकर आ रही होगी।
आइये नज़र डालते हैं इस हफ्ते होने वाली रॉ में क्या-क्या हो सकता है: # 1 सिजेरो vs शेमस - 2
सिजेरो और शेमस के बीच चल रही सात मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस हफ्ते रॉ में होने वाला है। दोनों के बीच पहला मुकाबला समरस्लैम में हुआ था और वहां शेमस ने जीत हासिल की थी। वैसे तो दोनों के बीच दूसरा मुकाबला पिछले हफ्ते की रॉ में ही होआ चाहिए थे,लेकिन WWE ने इस लड़ाई को इस हफ्ते के लिए बचाकर रखा।
पहले मैच में मिली हार का बदला लेने सिजेरो इस हफ्ते रिंग में उतरेंगे। हालाँकि हर हफ्ते एक ही तरह के मैच से फैन्स उब सकते हैं और ऐसे में WWE को सात मैच में अलग अलग तरह की शर्त के साथ मुकाबला करवाना चाहिए। अब देखना है कि क्या सिजेरो स्कोर 1-1 करेंगे या शेमस को 2-0 की बढ़त मिल जाएगी।