WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड जरूर ही खास रहेगा। WWE ने एपिसोड के लिए पहले ही बड़े मैच तय कर दिए हैं और कुछ स्टोरीलाइंस जारी रह सकती है। पिछले हफ्ते व्यूअरशिप के मामले में WWE को बड़ा फायदा हुआ था और कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिल सकता है। WWE अपनी रेटिंग्स को एक बार फिर बरकरार रखना चाहेगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछला एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ था और WWE ने सही मायने में काफी प्रभावित किया था। WWE ने इसी वजह से पहले ही मैचों का ऐलान करके शो को हाइप करने की कोशिश की है। उम्मीद होगी कि Raw का यह एपिसोड शानदार रहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड में प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- WWE Raw में द मिज़ vs जॉन मॉरिसन View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)Raw के एपिसोड में द मिज़ और जॉन मॉरिसन के बीच एक मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स काफी समय से साथ दिखाई दे रहे थे। उन्होंने साथ मिलकर जबरदस्त सफलता हासिल की थी और प्रशंसक उन्हें देखना पसंद करते थे। इसके बावजूद पिछले हफ्ते मिज़ ने अपने साथी को धोखा दे दिया। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से अनबन देखने को मिल रही थी। इसी वजह से पहले लग रहा था कि दोनों अलग हो सकते हैं। Raw के एपिसोड में WWE ने उन्हें अलग करने का बड़ा निर्णय लिया।जॉन मॉरिसन का बेबीफेस टर्न हो गया है। साथ ही द मिज़ अब पहले की तरह हील के तौर पर नजर आएंगे। इस बात में तो कोई शक नहीं है कि उनका यह मैच रेसलिंग के हिसाब से धमाकेदार साबित होगा। इस मैच में मॉरिसन जरूर ही मिज़ से अपना बदला लेने की कोशिश करेंगे। हालांकि, मिज़ को हराना आसान नहीं होगा। वो इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए चीटिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, मैच में जॉन मॉरिसन को विजेता बनाकर WWE एक बड़ा निर्णय ले सकता है।