सैथ रॉलिंस का होगा ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच
पिछले हफ्ते की रॉ में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस की जोड़ी ने ड्रू और डॉल्फ जिगलर को मात दी थी। जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने अपने इरादें सभी को साफ कर दिए थे। इस हफ्ते ड्रू और सैथ की भिड़ंत होने वाली है क्योंकि रॉलिंस को ड्रू पर डॉल्फ से ज्यादा गुस्सा है क्योंकि जिगलर की जीत और रॉलिंस की हार में ड्रू अहम रोल निभाते हैं। देखना होगा कि इस हफ्ते इस मुकाबले में किसकी जीत होती है।
Edited by Staff Editor