WWE RAW प्रीव्यू: 4 जुलाई, 2016

056_raw_09292014ca_0507-3121535328-1467600840-800

4 जुलाई का दिन अमेरिका वासियों के लिए बेहद ख़ास दिन है और ऐसे में WWE फैन्स मंडे नाईट रॉ को लेकर भी काफी उत्साहित होंगे। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि WWE भी देशभक्ति से सम्बंधित कुछ चीज़ें करें। कुछ ही घंटों में होने वाले रॉ में कई मज़ेदार मैच देखने को मिल सकते हैं और खास दिन के कारण WWE इस हफ्ते की रॉ को सुपरहिट करने की जुगाड़ में होगी। आइये नज़र डालते हैं कि कल होने वाले रॉ में क्या-क्या हो सकता है: # एक और चैंपियन vs चैंपियन मैच डीन एम्ब्रोज अभी WWE चैंपियन है और बैटलग्राउंड में टाइटल के लिए उनका मुकाबला रोमन रेन्स और सैथ रॉलिंस से होने वाला है। हालाँकि रेन्स के निलंबन के कारण WWE एजे स्टाइल्स और जॉन सीना की लड़ाई को भुना रही है। हालाँकि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में डीन एम्ब्रोज और मिज़ के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच करवाया गया था और हो सकता है कि इस हफ्ते रॉ में भी ऐसा कोई मैच हो। # साशा बैंक्स sasha-1467600875-800 काफी महीनों से टाइटल की कोशिश में लगी साशा बैंक्स आख़िरकार अब इस रेस में दिख रही हैं। जैसे WWE उन्हें अभी मैच दे रही है, वैसे भी अगर आगे देती रहे तो जल्द हो शार्लेट के खिलाफ उन्हें चैंपियनशिप मैच में उतारा जा सकता है। पिछले हफ्ते पेज के साथ मिलकर उन्होंने डाना ब्रूक और शार्लेट को हराया था। # जॉन सीना vs क्लब john-cena-interview-muscle-apr14_0-1467601061-800 पिछले कुछ हफ़्तों से जॉन सीना और क्लब के बीच की लड़ाई को दिखाया जा रहा है और ज्यादातर क्लब ने इसमें बाज़ी मारी है। हालाँकि इस हफ्ते उम्मीद है कि सीना, क्लब के खिलाफ बदला लेने उतरें। इसके अलावा जॉन सीना स्वतंत्रता दिवस पर एक देशभक्ति वाला भाषण भी दे सकते हैं। # 16-मेन इंडिपेंडेंस डे स्पेशल टैग टीम मैच jack-swagger-1467601133-800 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर WWE 8-8 लोगों के बीच टैग टीम एलिमिनेशन मैच करवा सकती है। इसमें 8 अमेरिकी और 8 गैर-अमेरिकी रेसलर हिस्सा ले सकते हैं। जहाँ तक उम्मीद है आठों अमेरिकी बेबीफेस और आठों गैर-अमेरिकी हील हो सकते हैं। टीम अमेरिका में जॉन सीना, जैक स्वैगर, गोल्डस्ट, आर-ट्रुथ, अपोलो क्रुज, डॉल्फ ज़िगलर, टाईटस ओ'नील और डैरेन यंग शामिल हो सकते हैं, वहीँ इनके खिलाफ लीग ऑफ़ नेशन्स, क्रिस जेरिको और केविन ओवन्स की टीम उतर सकती है। # क्या कोई बड़ा सुपरस्टार वापसी कर रहा है? 20020801_hogan-1467628786-800 पिछले कुछ हफ़्तों से WWE में ब्रैंड स्प्लिट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में कई पुराने सुपरस्टार भी WWE में वापसी कर सकते हैं। इस हफ्ते की रॉ में किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी की उम्मीदें हैं और कर्ट एंगल के अलावा हल्क होगन का नाम सबसे ऊपर है। ज्यादा उम्मीदें इसी बात की है कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल कल की रॉ में शिरकत करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications