Ad
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर WWE 8-8 लोगों के बीच टैग टीम एलिमिनेशन मैच करवा सकती है। इसमें 8 अमेरिकी और 8 गैर-अमेरिकी रेसलर हिस्सा ले सकते हैं। जहाँ तक उम्मीद है आठों अमेरिकी बेबीफेस और आठों गैर-अमेरिकी हील हो सकते हैं। टीम अमेरिका में जॉन सीना, जैक स्वैगर, गोल्डस्ट, आर-ट्रुथ, अपोलो क्रुज, डॉल्फ ज़िगलर, टाईटस ओ'नील और डैरेन यंग शामिल हो सकते हैं, वहीँ इनके खिलाफ लीग ऑफ़ नेशन्स, क्रिस जेरिको और केविन ओवन्स की टीम उतर सकती है।
Edited by Staff Editor