मनी इन द बैंक पीपीवी में अभी लगभग 2 हफ्तों का वक्त बाकी है, लेकिन उससे पहले होने वाला रॉ का यह एपिसोड काफी अहम होने वाला है। इस हफ्ते रॉ में मनी इन द बैंक मैच में शामिल होने वाले 4 सुपरस्टार्स एक्शऩ में नजर आने वाले हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना बॉबी रूड से होगा, तो वहीं केविन ओवंस और फिन बैलर के बीच भी सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते रॉ से नदारद रहने वाले रोमन रेंस भी हफ्ते रॉ में वापसी करते हुए मनी इन द बैंक के अपने प्रतिद्वंदी जिंदर महल को चेतावनी देना चाहेंगे। इसके अलावा सैथ रॉलिंस भी इलायस से पिछले हफ्ते का बदला लेना चाहेंगे। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
# बॉबी रूड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का अामना सामना
पिछले हफ्ते रॉ में बॉबी रूड को मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त पावरस्लैम दिया था। यह दोनों सुपरस्टार मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले इन दोनों का सामना इस हफ्ते रॉ में होने वाला है। हालांकि रूड के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि स्ट्रोमैन को काफी पुश दिया जा रहा है और रिंग में उनका सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है। यह दोनों ही सुपरस्टार इस मैच को जीतते हुए मनी इन द बैंक मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
# पूर्व यूनिवर्सल चैंपियंस की भिड़ंत
इस हफ्ते रॉ में दो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियंस केविन ओवंस और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिलेगा। यह दोनों सुपरस्टार मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा भी होने वाले हैं। ओवंस ने पिछले हफ्ते रॉ में बैलर और स्ट्रोमैन के मैच में दखल दिया था, जिसका बदला इस हफ्ते फिन बैलर लेना चाहेंगे।
# नटालिया vs नाया जैक्स
रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने पिछले हफ्ते मनी इन द बैंक की अपनी प्रतिद्वंदी रोंडा राउजी का मजाक बनाया था, लेकिन जैसे ही रोंडा रिंग में आईं, वो वहां से चली गई थीं। अब इस हफ्ते रॉ में रोंडा की अच्छी दोस्त और रॉ सुपरस्टार नटालिया का सामना नाया जैक्स के खिलाफ होगा। नटालिया रॉ़ में जैक्स को सबक सिखाना चाहेंगीं। हालांकि देखना होगा कि इस हफ्ते रोंडा रॉ में आएंगी या नहीं।
# सैथ रॉलिंस लेंगे अपना बदला?
आईसी चैंपियन सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते अपने टाइटल को जिंदर महल के खिलाफ किया था। इस मैच को जिंदर महल ने रॉलिंस द्वारा चेयर से हमला किए जाने के बाद डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीता था। हालांकि मैच के बाद इलायस ने रॉलिंस के ऊपर गिटार से हमला करके सबको चौंका दिया था। अब इस हफ्ते रॉलिंस रॉ में इलायस से अपना बदला लेना चाहेंगे, साथ ही में हो सकता है कि जिंदर महल भी पिछले हफ्ते की जीत के बाद आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग करेे।
# रोमन रेंस की वापसी
रोमन रेंस पिछले हफ्ते रॉ समेत लाइव इवेंट से भी नदारद रहे थे। हालांकि इस हफ्ते की रॉ के लिए उन्हें एडवर्टाइज किया जा रहा है। रोमन रेंस एक बार फिर वापसी करते हुए मनी इन द बैंक में अपने मैच की स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाना चाहेंगे। जिंदर महल की वजह से ही रोमन रेंस मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं और रेंस के दिमाग में यह बात अच्छे से होगी। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों सुपरस्टार किस तरह से रॉ में अपनी स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाते हैं।