# नटालिया vs नाया जैक्स
रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने पिछले हफ्ते मनी इन द बैंक की अपनी प्रतिद्वंदी रोंडा राउजी का मजाक बनाया था, लेकिन जैसे ही रोंडा रिंग में आईं, वो वहां से चली गई थीं। अब इस हफ्ते रॉ में रोंडा की अच्छी दोस्त और रॉ सुपरस्टार नटालिया का सामना नाया जैक्स के खिलाफ होगा। नटालिया रॉ़ में जैक्स को सबक सिखाना चाहेंगीं। हालांकि देखना होगा कि इस हफ्ते रोंडा रॉ में आएंगी या नहीं।
Edited by Staff Editor