WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के शुरू होने में एक दिन से भी कम समय रह गया है। यह हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2022 के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड होने जा रहा है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ने रेड ब्रांड के इस शो के लिए क्या खास प्लान तैयार कर रखा है। बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान एक फेमस सुपरस्टार की वापसी देखने को मिलने वाली है।इसके अलावा WWE की तरफ से अभी तक इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए ज्यादा कुछ ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड का इस हफ्ते का शो काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में मरीस की होगी वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते द मिज की वाइफ मरीस की वापसी होने वाली है और मरीस वापसी के बाद द मिज टीवी सैगमेंट में दिखाई देंगी। बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के बाद द मिज & मरीस रिएलटी शो के तीसरे सीजन का प्रीमियर होने वाला है। ऐसा लग रहा है कि मरीस इस शो को प्रमोट करने के लिए वापसी करने वाली हैं।यह देखना रोचक होगा कि मरीस इस हफ्ते Raw में इस शो को प्रमोट करने के अलावा और क्या करने वाली हैं। बता दें, मरीस कई महीने पहले WWE में अपने पति द मिज के साथ ऐज & बेथ फीनिक्स के खिलाफ फिउड में दिखाई दी थीं। इन दोनों कपल्स के बीच Royal Rumble 2022 में मिक्स्ड टैग टीम मैच भी देखने को मिला था और इस मैच में ऐज & बेथ फीनिक्स की जीत हुई थी।3- WWE Raw में वीर महान की होगी वापसी? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते वीर महान का शो में इस्तेमाल नहीं किया गया था। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान वीर महान की वापसी देखने को मिलती है या नहीं। इसके अलावा इस बात पर भी निगाहें होंगी कि वीर महान की वापसी के बाद कंपनी उनका किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।बता दें, वीर महान को पिछले कुछ हफ्तों से Raw में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। उम्मीद है कि इस हफ्ते वीर महान का शो में मैच देखने को मिलेगा। बता दें, वीर महान का वर्तमान समय में रे मिस्टीरियो के साथ फिउड जारी है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होना अभी बाकी है।2- बॉबी लैश्ले का क्या होगा अगला कदम? View this post on Instagram Instagram PostWWE Hell in a Cell में बॉबी लैश्ले ने हैंडीकैप मैच में MVP और ओमोस को हराया था और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के जरिए बॉबी लैश्ले ने इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ अपना फिउड समाप्त कर लिया है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले का अगला कदम क्या होने वाला है।बॉबी लैश्ले मैच के बाद सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करने के संकेत दे चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले इस हफ्ते रेड ब्रांड में सचमुच वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने की कोशिश करने वाले हैं या फिर लैश्ले शो में किसी दूसरे ही फिउड का हिस्सा बनने वाले हैं।1- WWE Raw में कोडी रोड्स करेंगे बड़ा ऐलान? View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने हाल ही में संपन्न हुए Hell in a Cell में सैथ रॉलिंस को हराया था। कोडी रोड्स ने चोटिल होने के बावजूद भी इस मैच में परफॉर्म किया था और उनकी चोट काफी गंभीर लग रही है। यही कारण है कि सभी जानना चाहते हैं कि इस चीज़ का कोडी रोड्स के करियर पर क्या असर पड़ने वाला है।संभव है कि इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिल सकता है और इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स अपनी चोट के बारे में बात करते हुए अपने फ्यूचर को लेकर अपडेट दे सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में अपने भविष्य को लेकर क्या ऐलान करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।