मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए होंगे क्वालीफाइंग मैच
बैकलैश पीपीवी के बाद WWE का मनी इंन बैंक पीपीवी होने वाला है जिसके लिए अब दोनों ब्रांड खास ध्यान रखने वाले हैं। 17 जून को होने वाले इस पीपीवी में ज्यादा MITB मैच देखने को मिल सकता है। द मिज पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब रॉ और स्मैकडाउन दोनों में क्वालीफाइंग मैच होंगे। देखना होगा कि किन किन सुपरस्टार्स के बीच ये मैच होते हैं।
Edited by Staff Editor