क्या फिर से रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक को चैलेंज करेंगे?
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस और लैसनर का स्टील केज मैच हुआ था लेकिन अंत काफी नाटकीय रूप से सामने आया। अब बैकलैश में रोमन रेंस ने समोआ जो को हरा कर फिर से खुद को साबित किया। कयास लगाया जा रहा है कि रेंस एक बार फिर लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन के लिए चुनौती दे सकते हैं। माना ऐसा भी जा रहा है कि रेंस की जगह दूसरे सुपरस्टार्स को भी लैसनर खिलाफ मैच दिया जा सकता है। खैर, अब देखना होगा कि बैकलैश के बाद रॉ में रेंस के लिए क्या प्लान तैयार किया जा सकता है।
Edited by Staff Editor