WWE रॉ को पिछली बार ज्यादा पंसद नहीं किया गया था लेकिन फैंस इस बार की रॉ को देखकर हैरान हो जाएंगे। इस बार यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर दस्तक देने वाले हैं, जबकि जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते एलान किया था कि रॉ के अगले एपिसोड में तीन दिग्गजों का मैच होगा।
वहीं फिन बैलर और ब्रे वायट की माइंड गेम्स भी रेड ब्रांड के इस शो में देखने को मिल सकती है। टैग टीम में हार्डी और द रिवाइवल एक दूसरे से अपना बदला लेना पसंद करेंगे। चलिए नजर डालते है कि रेड ब्रांड में क्या क्या हो सकता है खास-
ट्रिपल थ्रेट मैच इन मेन इवेंट
पिछले हफ्ते कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और समोआ जो के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा की थी। इस बार रिंग में तीनों सुपरस्टार्स आमने -सामने होंगे, जबकि रोमन रेंस की जीत की उम्मीद ज्यादा लग रही है। कयास लगाया जा रहा है कि इस मैच के रिजल्ट के तुरंत बाद ब्रॉक लैसनर दस्तक देकर विजेता पर हमला कर सकते हैं या फिर ये मैच पूरा नहीं होगा और लैसनर आकर तीनों पर अटैक कर देंगे।
सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज की टीम का मैच
पिछले हफ्ते सैथ-डीन की जोड़ी ने मिज टीम पर जीत दर्ज की थी जिसके बाद शील्ड के पूर्व मेंबर को फैंस ने काफी पंसद किया था। अब कहा जा रहा है कि सैथ और डीन अब टैग टीम टाइटल के लिए शेमस और सिजेरो से फिउड में दिखेंगे। शायद इस रॉ में इनकी दुश्मनी का आगाज होगा जिसका अंजाम समरस्लैम में सामने आएगा।
हार्डी बॉयज का द रिवाइवल से बदला
कुछ समय से हार्डी बॉयज को द रिवाइवल ने अपना निशाना बनाया हुआ लेकिन हार्डी भी हार नहीं मान रहे हैं और लड़ने के लिए चैलेंज कर रहे हैं। ऐसे में इस बार की रॉ में बड़ा मैच हो सकता है शायद हार्डी की ब्रोकन गिमिक भी दिख सकती है।
जेसन जॉर्डन ऑन मिज टीवी
जैसा की सभी के सामने है कि जेसन जॉर्डन कर्ट एंगल के बेटे हैं। वहीं अब जॉर्डन के लिए स्टोरीलाइन तलाशनी पड़ेगी जिसके लिए मिज सबसे अच्छे विकल्प है। मिज का फिउड सैथ-डीन के खिलाफ खत्म हो चुका है, जिसके बाद जेसन अब मिज टीवी पर गेस्ट के रुप में जाने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि मिज अपने अंदाज में जेसन और कर्ट को कुछ गलत बोल देंगे उसके बाद कर्ट, जेसन और मिज का फिउड तैयार किया जाएगा। अनुमान ये लगाया गया है कि मिज के खिलाफ जेसन की जगह कर्ट एंगल को रिंग में मैच दिया जा सकता है।
क्या देखने को मिलेगा इस बार डीमन किंग ?
अब लग रहा है कि फिन बैलर और ब्रे वायट का फिउड पटरी पर लौट आया है । वहीं उम्मीद है कि जल्द ही डीमन किंग अवतार भी देखने को मिल जाए। दोनों सुपरस्टार्स का मैच समरस्लैम में होना लगभत तय है जिसके लिए एटर ऑफ वर्ल्ड के खिलाफ डीमन किंग नजर आएंगे। इस हफ्ते देखना होगा ब्रे वायट के पिछले हफ्ते द्वारा किए अटैक का बदला फिन बैलर कैसे लेते हैं।