जेसन जॉर्डन ऑन मिज टीवी
जैसा की सभी के सामने है कि जेसन जॉर्डन कर्ट एंगल के बेटे हैं। वहीं अब जॉर्डन के लिए स्टोरीलाइन तलाशनी पड़ेगी जिसके लिए मिज सबसे अच्छे विकल्प है। मिज का फिउड सैथ-डीन के खिलाफ खत्म हो चुका है, जिसके बाद जेसन अब मिज टीवी पर गेस्ट के रुप में जाने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि मिज अपने अंदाज में जेसन और कर्ट को कुछ गलत बोल देंगे उसके बाद कर्ट, जेसन और मिज का फिउड तैयार किया जाएगा। अनुमान ये लगाया गया है कि मिज के खिलाफ जेसन की जगह कर्ट एंगल को रिंग में मैच दिया जा सकता है।
Edited by Staff Editor