क्या देखने को मिलेगा इस बार डीमन किंग ?
अब लग रहा है कि फिन बैलर और ब्रे वायट का फिउड पटरी पर लौट आया है । वहीं उम्मीद है कि जल्द ही डीमन किंग अवतार भी देखने को मिल जाए। दोनों सुपरस्टार्स का मैच समरस्लैम में होना लगभत तय है जिसके लिए एटर ऑफ वर्ल्ड के खिलाफ डीमन किंग नजर आएंगे। इस हफ्ते देखना होगा ब्रे वायट के पिछले हफ्ते द्वारा किए अटैक का बदला फिन बैलर कैसे लेते हैं।
Edited by Staff Editor