# 2018 में बनेगा बैलर क्लब?
पिछले हफ्ते रॉ में फैंस को एक ड्रीम टीम बनती हुई देखने को मिली थी, जब फिन बैलर, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने एक साथ टीम बनाई थी। फैंस इस चीज की उम्मीद कर रहे होंगे कि एक बार फिर उन्हें साथ में देखा जा सके। फिन बैलर ने इस बात का एलान किया था कि वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होने वाले हैं और मंडे नाइट रॉ में द क्लब भी इस बात का एलान कर सकते हैं कि वो भी रंबल मैच का हिस्सा होने वाले हैं।
Edited by Staff Editor