# एलेक्सा ब्लिस लेंगी अपना बदला?
रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को पिछले हफ्ते असुका के खिलाफ हैरान कर देने वाली हार मिली थीं। एक तो पहले वो इस मैच के एलान से ही खुश नहीं थी और ऊपर से उनके साथ नाया जैक्स भी नहीं थीं। हालांकि असुका ने ब्लिस को हराकर अपने इरादे साफ कर दिए कि उनका लक्ष्य क्या है। इस हफ्ते शायद जैक्स भी ब्लिस की कॉर्नर पर होंगी, तो वो दोनों मिलकर पिछले हफ्ते की हार का बदला लेना चाहेंगी।
# क्रूजरवेट चैंपियनशिप
WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में एंजो अमोरे क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वैसे तो अमोरे को अपना टाइटल पिछले हफ्ते डिफेंड करना था, लेकिन बीमार होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि देखना होगा कि इस मैच को कौन जीतता है और क्या फैंस को साल 2018 में पहला नया चैंपियन देखने को मिलेगा। इस मैच में एंजो का साथ देने के लिए उनके कॉर्नर में ड्रू गुलक और आरिया डेवारी भी होंगे।