रैसलमेनिया 34 पूरा हो चुका है उसके बाद रॉ का ये पहला एपिसोड होगा। ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर सभी को हैरान कर दिया है जबकि स्ट्रोमैन ने दस साल के बच्चे के साथ टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। ट्रिपल एच और स्टेफनी को मुंह की खानी पड़ी तो सैथ रॉलिंस ने अपना ग्रैंड स्लैम पूरा किया। इस बार रॉ में रैसलमेनिया के बाद का तूफान देखने को मिल सकता है। जिसमें जश्न होगा, एक्शन होगा और ड्रामा भी। कुछ नए चैंपियन अपने आप को सबसे बेतहर बताएंगे तो रिमैच की मांग भी ज्यादा होगी। सबसे ज्यादा निगाहें लैसनर और रोमन के सैगमेंट पर होगी जबकि कर्ट एंगल का अब क्या होगा ये भी एक बड़ा सवाल है। चलिए देखते है कि रैसलमेनिया के बाद होने वाली रॉ में क्या क्या हो सकता है।
रोंडा राउजी और कर्ट एंगल पर खतरा?
1 / 5
NEXT
Published 09 Apr 2018, 19:00 IST