स्ट्रोमैन अपने पार्टनर निकोलस के साथ चैंपियनशिप को डिफेंड कर सकते हैं
रैसलमेनिया पर 10 साल के निकोलस को अपना टैग टीम पार्टनर चुन कर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने द बार के साथ पूरे WWE यूनिवर्स को झटका दिया था। स्ट्रोमैन ने निकोलस के साथ मिलकर खिताब जीता। अब इस हफ्ते द बार स्ट्रोमैन-निकोलस को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor