द ब्रॉक लैसनर यार्ड?
रैसलमेनिया में लैसनर ने रोमन रेंस को लहूलुहान करते हुए जीत दर्ज की और पूर्व यूनिवर्स को हैरान कर दिया। लैसनर ने साबित कर दिया कि उनसे बड़ा चैंपियन कोई नहीं है। पिछले साल रैसलमेनिया पर उन्होंने गोल्डबर्ग को हराया था अब रोमन रेंस का बुरा हाल किया। बेशक रॉ में पॉल हेमन द बीस्ट का सैगमेंट करते हुए नजर आएंगे लेकिन सवाल ये है कि क्या रोमन रेंस नजर आएंगे? अगर रोमन रेंस बीस्ट को टक्कर देने के लिए आते है तो शायद इन दोनों का मैच रॉ पर देखने को मिल जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि बीस्ट रैसलमेनिया के बाद रॉ पर क्या करते है।
Edited by Staff Editor