स्मैकडाउन से रैंटिंग के मामलों में पीछे होने के बाद अब रॉ पूरी कोशिश में है कि जैसा जोश और सपोर्ट पिछले हफ्ते की रॉ को मिला था वैसा ही कुछ इस बार भी मिले और फिर से रॉ का जोश सभी फैंस के सिर चढ़ कर बोले।
इस बार रॉ में दो दिग्गजों की वापसी होने वाली है साथ ही हैंडीकैप मैच देखने को मिलेगा, उम्मीद है कि ये रॉ पिछले एपिसोड से ज्यादा बेहतर होगी। लेकिन हमेशा से WWE ने अपने फैंस को मायूस किया है।
रॉयल रंबल के लिए चैंपियनशिप मैच का बिल्ड अप देखने को मिलेगा जो शो का मेन इवेंट हो सकता है। साथ ही काफी बिल्ड अप इस हफ्ते देखे जाएंगे।
#5 बेली को मौका मिलेगा, साशा और नाया का फिउड
पिछले हफ्ते रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर1 कंटैडर मिल गया है।
बेली ने नाया जैक्स के खिलाफ मुकाबले में साशा बैैंक्स की मदद से पर जीत हासिल की और नंबर 1 कंटैंडर बनीं। जिसके बाद तय हो गया है रॉयल रंबल में बेली का मैच शार्लेट के खिलाफ होगा।
बेली का फिउड शार्लेट और डाना ब्रूक्स के साथ दिखाया गया है। वहीं रॉ के इस एपिसोड में भी ये देखने को मिल सकता है।
दूसरी ओर, विमेंस डिवीजम में एक और स्ट्रोरी लाइन देखी गई। नाया जैक्स पिछले हफ्ते साशा की दखल से काफी नाराज थी और आने वाले एपिसोड में दोनों का मैच हो सकता है।
टाइटल की स्ट्रोरी लाइन से हटने के बाद साशा का ये फिउड देखना दिलचस्प होगा।
#4 नेविल का बिल्ड अप
इस रॉ में नेविल का क्रूजरवेट चैंपियनशिप पर बिल्ड अप देखने को मिलेगा। कंपनी भी चाहती है कि इस डिवीजन में बड़े नाम शामिल किए जाए। वहीं फ्यूचर में कंपनी की कोशिश होगी की नेविल अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।
पिछले हफ्ते टीजे पर्किंस को मात देकर नेविल ने सभी को प्रभावित किया, जिससे उन्होंने क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए एक कदम और बढ़ाया।
रिच स्वान और नेविल का मैच होना तय है लेकिन उसका सही समय अभी तक तय नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी को ध्यान रखना होगा कि नेविल के सैगमेंट को ज्यादा ना खींचे जिसका गलत असर भी हो सकता है, और फैंस का जोश नेविल के प्रति कम हो जाए।
#3 रॉयल रंबल एडिशन
अभी रॉयल रंबल के लिए कुछ मैच तय करने बाकी है। पिछले हफ्ते द न्यू डे ने खुलासा किया था कि वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन और क्रिस जैरिको भी रंबल मैच के लिए अपने नाम का एलान कर चुके हैं। वहीं गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का नाम पहले ही इस मैच के लिए दर्ज किया जा चुका है।
हालांकि स्मैकडाउन में रॉयल रंबल को लेकर कुछ नाम सामने आए है लेकिन अभी लिस्ट काफी लंबी है।
WWE अभी कुछ क्वालिफाइ मैच रखने वाली ह जिसके बाद कुछ और नामों की पुष्टि होगी, वहीं तीन घंटे के शो को पूरा करने में मदद मिलेगी।
#2 यूएस टाइटल के लिए हैंडीकैप मैच
मंडे नाइट रॉ में सबसे दिलचस्प मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए हैंडीकैप मैच देखने को मिलेगा जिसमें रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच होगा।
हालांकि इस मैच में उम्मीद है कि रेंस को जैरिको और ओवंस मिलकर मारेंगे, ओवंस अपने दोस्त को चैंपियन बनाने में काफी मदद करेंगे।
वहीं इस मैच में सैथ रॉलिंस यूएस चैंपियन बरकरा रखने के लिए रोमन रेंस की मदद कर सकते है, देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा किस हद तक जाता है, लेकिन ज्यादा अच्छा होगा कि WWE ओवंस की मदद से जैरिको को टाइटल जीताए।
या फिर टाइटल की रेस में दोनों दोस्तों के बीच भी लड़ाई हो सकती है जो फैंस को देखने में ज्यादा रोमांचक लगेगा।
#1 दिग्गजों की वापसी
इस एपिसोड में दो बड़े दिग्गजों की वापसी होने वाली है एक शॉन माइकल्स और दूसरे द डेड मैन अंडरटेकर।
टेकर और माइकल्स दोनों की वापसी के लिए मंच तैयार कर दिया गया है ऐसे में WWE इस शो में दोनों को कैसे इस्तेमाल करता है ये देखना दिलचस्प होगा। अगर कंपनी चाहे तो दोनों को रॉयल रंबल मैच के लिए तय कर सकती है जिससे शो की लोकप्रियता काफी बढ़ जाएगी।
हालांकि माइकल्स अपनी आने वाली फिल्म “The Resurrection of Gavin Stone,” की प्रमोशन के लिए आएंगे। वहीं अंडरटेकर के लिए इस शो में कुछ बड़ा एलान किया जा सकता है जो रॉ को फायदा पहुंचाएगा।