Ad
इस एपिसोड में दो बड़े दिग्गजों की वापसी होने वाली है एक शॉन माइकल्स और दूसरे द डेड मैन अंडरटेकर। टेकर और माइकल्स दोनों की वापसी के लिए मंच तैयार कर दिया गया है ऐसे में WWE इस शो में दोनों को कैसे इस्तेमाल करता है ये देखना दिलचस्प होगा। अगर कंपनी चाहे तो दोनों को रॉयल रंबल मैच के लिए तय कर सकती है जिससे शो की लोकप्रियता काफी बढ़ जाएगी। हालांकि माइकल्स अपनी आने वाली फिल्म “The Resurrection of Gavin Stone,” की प्रमोशन के लिए आएंगे। वहीं अंडरटेकर के लिए इस शो में कुछ बड़ा एलान किया जा सकता है जो रॉ को फायदा पहुंचाएगा।
Edited by Staff Editor