WWE Raw प्रीव्यू: The Bloodline को आखिरकार मिलेगी चुनौती, Royal Rumble 2023 को लेकर होगा बड़ा ऐलान?  

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

Raw: WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड को लेकर अभी तक एक भी मैच का ऐलान नहीं किया है। संभव है कि कंपनी ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए कुछ बड़े मैच बुक किए हो और शायद फैंस को सरप्राइज देने के लिए इस शो में होने जा रहे मैचों का खुलासा नहीं किया गया है।

बता दें, SmackDown के मुकाबले Raw की तरफ से अभी Royal Rumble 2023 इवेंट को लेकर कुछ खास बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है। उम्मीद है कि इस हफ्ते Raw में इस चीज़ में बदलाव देखने को मिलेगा। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।

4- WWE Raw में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी बताएंगे अगला प्लान

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी को हरा नहीं पाए थे।बता दें, मेन इवेंट में हुए इस शानदार मैच में ऑस्टिन थ्योरी ने चीटिंग के जरिए जीत हासिल की थी। यही नहीं, मैच के दौरान सैथ को हुई इंजरी की वजह से भी थ्योरी को जीत हासिल करने में आसानी हो गई थी।

ऑस्टिन थ्योरी सफलतापूर्वक अपना यूएस टाइटल रिटेन करने के बाद अब इस हफ्ते Raw में अगले प्लान को लेकर चर्चा करने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि थ्योरी इस सैगमेंट के दौरान अपने अगले कदम को लेकर क्या खुलासा करने वाले हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि रेड ब्रांड में ऑस्टिन थ्योरी को उनके यूएस चैंपियनशिप का अगला प्रतिद्वंदी मिलता है या नहीं।

3- WWE Raw में एलेक्सा अपने द्वारा किए हमले को लेकर देंगी सफाई

WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस ने पिछले हफ्ते Raw में खुद से कंट्रोल खो दिया था। इसके बाद उन्होंने रेफरी और बियांका ब्लेयर पर हमला कर दिया था। खासकर, एलेक्सा ब्लिस के द्वारा हमले की वजह से बियांका ब्लेयर का बुरा हाल हो गया था।

अब एलेक्सा ब्लिस का इस हफ्ते रेड ब्रांड में सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। इस सैगमेंट के दौरान ब्लिस पिछले हफ्ते बियांका ब्लेयर पर किए हमले को लेकर बात करने वाली हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस सैगमेंट में एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर अपने डार्क कैरेक्टर में दिखाई देंगी या फिर वो अपने नॉर्मल रूप में ही फैंस को संबोधित करने वाली हैं।

2- आखिरकार Raw की तरफ से Royal Rumble 2023 के लिए सुपरस्टार्स के नामों का होगा खुलासा?

Royal Rumble 2023 poster looks incredible with a nice but obvious surprise 🔥 https://t.co/Tjh6t52qah

WWE SmackDown की तरफ से कोफी किंग्सटन, सैंटोस इस्कोबार, रिकोशे और लिव मॉर्गन Royal Rumble मैच में जगह बना चुके हैं। यही नहीं, ब्लू ब्रांड की तरफ से इस इवेंट के लिए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस और ब्रे वायट vs एलए नाइट मैच का ऐलान हो चुका है। वहीं, Raw की तरफ से अभी तक एक भी सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच में जगह नहीं बनाई है।

यही नहीं, अभी तक रेड ब्रांड की तरफ से एक भी मैच का इस इवेंट के लिए ऐलान नहीं किया गया है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw की तरफ से Royal Rumble मैचों के लिए कुछ सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा किया जाता है या नहीं।

1- WWE Raw में द ब्लडलाइन को रोकने के लिए कौन आएगा आगे?

WWE Raw में पिछले कुछ समय से द ब्लडलाइन द्वारा बवाल देखने को मिल रहा है। संभव है कि द ब्लडलाइन इस हफ्ते भी आकर शो को हाइजैक करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस बार द ब्लडलाइन को रोकने के लिए कौन आगे आने वाला है।

बता दें, WWE पिछले कुछ समय से संकेत दे रही है कि द ब्लडलाइन को रोकने के लिए हर्ट बिजनेस सामने आ सकते हैं। इस फैक्शन के तीन मेंबर MVP, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन साथ भी आ चुके हैं लेकिन चौथे मेंबर बॉबी लैश्ले अभी भी ब्रेक पर हैं। अगर इस हफ्ते बॉबी लैश्ले वापसी करते हैं तो वो अपने साथियों के साथ मिलकर द ब्लडलाइन को चुनौती देने का फैसला कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment