- Raw में सुपरस्टार्स को टीम Raw में आने का एक और मौका मिलेगा
Raw के एपिसोड में मैट रिडल, जैफ हार्डी और इलायस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलने वाला था। सर्वाइवर सीरीज के टैग टीम एलिमिनेशन मैच में टीम Raw में एक सुपरस्टार की जगह बाकी है। जो भी सुपरस्टार मैच जीतेगा, वो टीम Raw का हिस्सा बन जाएगा।
इसके चलते ये मैच रोचक और महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इलायस और जैफ हार्डी के बीच दुश्मनी चली रही हैं। ऐसे में वो एक स्टोरीलाइन में रह सकते हैं। साथ ही मैट रिडल को यहां पर अहम जीत मिल सकती हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure