- Raw में द मिज़ कैश-इन करने की कोशिश करेंगे?
द मिज़ के पास इस समय मनी इन द बैंक ब्रीफकेस है और पिछले हफ्ते उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने की कोशिश की थी। साथ ही मैकइंटायर की वजह से वो सफल नहीं हुए थे। इस हफ्ते भी वो कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने का प्रयास जारी रख सकते हैं।
रैंडी ऑर्टन जरूर ही शो में नजर आएंगे। इस हफ्ते के सैगमेंट जरूर ही Raw के एपिसोड को देखने योग्य बना देते हैं। पिछले हफ्ते द मिज़ के इस सैगमेंट ने सबका ध्यान खींचा था।
Edited by Ujjaval Palanpure