- Raw में साशा बैंक्स या कोई और चैंपियंस नजर आ सकते हैं?
WWE सर्वाइवर सीरीज पीपीवी को हाइप कर रहा है। ऐसे में Raw बनाम SmackDown की स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए ब्लू ब्रांड से साशा बैंक्स या कोई अन्य सदस्य Raw में नजर आ सकता है।
इससे जरूर ही एपिसोड बढ़िया बनेगा। साथ ही हर किसी को सैगमेंट पसंद आएगा। असुका और साशा बैंक्स के पास इस समय कोई भी रोचक विरोधी नहीं है। ऐसे में उनका कंफ्रन्टेशन देखने को मिल सकता है।
Edited by Ujjaval Palanpure