- Raw में रेट्रीब्यूशन और रिकोशे की स्टोरीलाइन आगे बढ़े
Raw के पिछले एपिसोड में रिकोशे का सामना टकर से देखने को मिला था। मैच के बाद रेट्रीब्यूशन ने आकर रिकोशे और टकर पर बुरी तरह हमला किया था। इसके चलते अब Raw के एपिसोड में दोनों की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए नजर आ सकती हैं।
अली और रिकोशे रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं और Raw के एपिसोड में अगर उनका मैच होता है तो जरूर ही फैंस को ये चीज़ पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे
Edited by Ujjaval Palanpure