ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रैड ब्रांड के सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। और यहां से कई स्टोरीलाइन भी पता चली। सुपरस्टार्स शेकअप भी हो चुका है। हालांकि अभी तक बड़े सुपरस्टार्स की फ्यूड के बारे में पता नहीं चल पाया। अगले हफ्ते बैकलैश पीपीवी का आयोजन होगा। और इससे पहले रॉ का ये एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन जेैसे सुपरस्टार्स का मुकाबला किसके साथ होगा ये रॉ में पता चलेगा। कई चैंपियनशिप मैचों का एलान भी बैकलैश के लिए कल रॉ में हो सकता हैं। चलिए नजर डालते है कि रॉ में इस बार क्या क्या हो सकता है।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन को चुनौती कौन देगा?
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में 49 सुपरस्टार्स को पीछे छोड़कर ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉयल रंबल मैच के विजेता बने थे। उन्हें बैल्ट और ट्राफी दी गई थी। लेकिन अब उनका अगला कदम क्या होगा? किसके साथ उनकी फाइट होगी? कौन उन्हें चुनौती देगा? क्या वो लैश्ले के साथ टीम बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे? इन तमाम सवालों का जवाब कल रॉ में मिलेगा।
#रोमन रेंस का क्या होगा?
ब्रॉक लैसनर से एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल मैच रोमन रेंस हार गए। हालांकि इस मैच का अंत कंट्रोवर्सियल हुआ। रोमन रेंस रॉ में आकर इसका जवाब मांग सकते हैं। हालांकि उन्होंने अपना रीमैच भी गंवा दिया है तो वो अब चैलेंज नहीं कर सकते हैं। समोआ जो ने उन्हें बैकलैश के लिए चुनौती दी है। तो समोआ जो पर रोमन रेंस गुस्सा निकाल सकते हैं।
#रॉ टैग टीम चैंपियन ब्रे वायट और मैट हार्डी को कौन चुनौती देगा?
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का टाइटल वायट और मैट हार्डी ने अपने नाम कर लिया। शेमस और सिजेरो को इन दोनों ने हराया। वायट और मैट हार्डी का दौर शुरू हो गया। लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक? रॉ में कल ये देखने को मिलेगा की इन्हें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कौन चुनौती देगा?
#रोंडा राउजी के खिलाफ कौन खड़ा होगा?
पिछले दो हफ्तों की रॉ में रोंडा राउजी ने अपने प्रतिद्वंदियो को चेतावनी दे दी है। नटालिया को उन्होंने बचाया। लेकिन अभी रोस्टर में कोई ऐसी विमेन मौजूद नहीं है जो उन्हें चुनौती दे सके। उम्मीद है कि नटालिया के साथ जोड़ी बनाकर वो यहां आगे बढ़े। इसका पता तो रॉ में ही चल पाएगा।
#इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अगला प्लान क्या होगा?
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में लैडर मैच में सैथ रॉलिंस ने शानदार जीत हासिल की और टाइटल अपने पास रखा। लेकिन ये टाइटल कब तक उनके साथ रहेगा। क्या मिज के साथ उनका मुकाबला बैकलैश में होगा। फिन बैलर क्या सैथ रॉलिंस को चुनौती पेश करेंगे। बैकलैश में इस चैंपियनशिप के लिए किन-किन का मुकाबला होगा?