#रोंडा राउजी के खिलाफ कौन खड़ा होगा?
पिछले दो हफ्तों की रॉ में रोंडा राउजी ने अपने प्रतिद्वंदियो को चेतावनी दे दी है। नटालिया को उन्होंने बचाया। लेकिन अभी रोस्टर में कोई ऐसी विमेन मौजूद नहीं है जो उन्हें चुनौती दे सके। उम्मीद है कि नटालिया के साथ जोड़ी बनाकर वो यहां आगे बढ़े। इसका पता तो रॉ में ही चल पाएगा।
Edited by Staff Editor