WWE Raw प्रीव्यू: 20 अगस्त 2018

समरस्लैम पीपीवी अब खत्म हो गया है और सबकी नजरें हैल इन ए सैल पर टिकी है। समरस्लैम के बाद पिछले हफ्ते हुए रॉ में धमाकेदार चीजें हुई। शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पीटा। अब इस हफ्ते स्ट्रोमैन क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को अकेले लड़ने की चुनौती भी दे दी थी। रोमन रेंस भी इसका जवाब दे सकते है। पिछले हफ्ते कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेज दिया गया था। बैरन कॉर्बिन पर सभी की नजरें रहेंगी की वो अब कैसे इसे संभालते है। पॉल हेमन भी यहां नजर आ सकते है। रोंडा राउजी पर भी फैंस की नजरें टिकी है। पिछले हफ्ते स्टैफनी मैकैमहन का उन्होंने हाथ मोड़ दिया था। अब उनके खिलाफ इस बार क्या रणनीति होगी? आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:

#ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को दी है अकेले रिंग में सामने आने की चुनौती

पिछले हफ्ते रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच था। मैच तो रोमन रेंस जीत गए लेकिन कैश इन कराने ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए थे। रोमन रेंस तब बाल-बाल बच गए जब सैथ रॉलिंस औऱ डीन एंब्रोज आ गए। शील्ड का फिर से रीयूनियन हो गया। तीनों ने मिलकर स्ट्रोमैन को पीटा। इसके बाद स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को अकेले रिंग में सामना करने की धमकी दी। अब रोमन रेंस क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी।

#रोंडा राउजी का अगला कदम क्या होगा?

समरस्लैम में रोंडा ने एलेक्सा को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद पिछली रॉ में स्टैफनी मैकमैहन का हाथ उन्होंने मोड़ दिया था। स्टैफनी सभी विमेंस को उनके खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रही थी। अब रोंडा राउजी का अगला कदम क्या होगा? क्या वो फाइटिंग चैंपियन बन पाएंगी?

#बैरन कॉर्बिन संभालेंगे कार्य़भार

पिछले हफ्ते स्टैफनी मैकमैहन ने कर्ट एंगल की छुट्टी कर दी थी। और उनकी जगह अब बैरन कॉर्बिन काम करेंगे। बैरन कॉर्बिन के लिए ये चुनौतीपूर्ण सफर होगा। कर्ट एंगल ने लैसनर को भी रीमैच के लिए मना कर दिया था। पॉल हेमन ने उनसे आकर बात की थी। लेकिन इस हफ्ते क्या पता बैरन कॉर्बिन पॉल हेमन को हां कर दें।

#क्या द रिवाइवल को फिर से चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा?

समरस्लैम के किकऑफ में रिवाइवल को फिर से बी टीम के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर हार का सामना करना पड़ा था। दो बार वो इनसे हार चुके है। सीधा-सीधा ये मुकाबला था और रिवाइवल को हार का सामना करना पड़ा था। अब क्या दोबारा फिर से द रिवाइवल को द बी टीम के लिए चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा?