समरस्लैम पीपीवी अब खत्म हो गया है और सबकी नजरें हैल इन ए सैल पर टिकी है। समरस्लैम के बाद पिछले हफ्ते हुए रॉ में धमाकेदार चीजें हुई। शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पीटा। अब इस हफ्ते स्ट्रोमैन क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को अकेले लड़ने की चुनौती भी दे दी थी। रोमन रेंस भी इसका जवाब दे सकते है। पिछले हफ्ते कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेज दिया गया था। बैरन कॉर्बिन पर सभी की नजरें रहेंगी की वो अब कैसे इसे संभालते है। पॉल हेमन भी यहां नजर आ सकते है। रोंडा राउजी पर भी फैंस की नजरें टिकी है। पिछले हफ्ते स्टैफनी मैकैमहन का उन्होंने हाथ मोड़ दिया था। अब उनके खिलाफ इस बार क्या रणनीति होगी? आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या देखने को मिल सकता है: #ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को दी है अकेले रिंग में सामने आने की चुनौती पिछले हफ्ते रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच था। मैच तो रोमन रेंस जीत गए लेकिन कैश इन कराने ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए थे। रोमन रेंस तब बाल-बाल बच गए जब सैथ रॉलिंस औऱ डीन एंब्रोज आ गए। शील्ड का फिर से रीयूनियन हो गया। तीनों ने मिलकर स्ट्रोमैन को पीटा। इसके बाद स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को अकेले रिंग में सामना करने की धमकी दी। अब रोमन रेंस क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। I don't need to surprise you to cash in #MITB. I promised to do it face to face. Face me in the middle of your "yard" on #Raw, Roman. And if you're really a man you'll come alone. #MonsterInTheBank — Braun Strowman (@BraunStrowman) August 24, 2018