#बैरन कॉर्बिन संभालेंगे कार्य़भार
पिछले हफ्ते स्टैफनी मैकमैहन ने कर्ट एंगल की छुट्टी कर दी थी। और उनकी जगह अब बैरन कॉर्बिन काम करेंगे। बैरन कॉर्बिन के लिए ये चुनौतीपूर्ण सफर होगा। कर्ट एंगल ने लैसनर को भी रीमैच के लिए मना कर दिया था। पॉल हेमन ने उनसे आकर बात की थी। लेकिन इस हफ्ते क्या पता बैरन कॉर्बिन पॉल हेमन को हां कर दें।
Edited by Staff Editor