रॉ ने समरस्लैम के लिए अपना प्लान लगभग तैयार कर लिया है। इस हफ्ते की रॉ में बिल्ड अप के अलावा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। रोंडा राउजी अब रॉ में एलिसा फॉक्स के खिलाफ अपना पहला मैच लड़ेंगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने चैलैंजर केविन ओवंस के लिए कुछ धमाका कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस, जिगलर, मैकइंटायर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कुछ बड़ा देखने को मिल सकता हैं। समरस्लैम के लिए बड़े मैच का एलान हो सकता हैं। बॉबी रूड और मोजो राउली के बीच भी मैच होगा। इसके अलावा बी टीम का मुकाबला रिवाइवल से होगा। रोमन रेंस भी पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर को जवाब प्रोमो के जरिए देंगे। पॉल हेमन का भी बड़ा रोल होगा। कर्ट एंगल को पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने एफ 5 दिया था। अब वो क्या कुछ नया करेंगे ये देखने वाली बात होगी? जॉन सीना भी आकर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। क्योंकि इसके बाद बिल्डअप के लिए ज्यादा समय नहीं बचा हैं।
रोंडा राउजी का मुकाबला एलिसा फॉक्स से होगा
हाल ही में एलिसा ने वापसी कर एलेक्सा का साथ दिया। तो अब वो रोंडा राउजी की भी दुश्मन हो गई है। पिछले हफ्ते इनके बीच काफी कुछ देखने को मिलेगा। एलिसा ने नटालिया को धोखे से हरा दिया था। अब रॉ में रोंडा राउजी का मुकाबला एलिसा फॉक्स के साथ होगा। रिंगकॉर्नर पर इस दौरान नटालिया और एलेक्सा भी मौजूद रहेंगी। ये रॉ में रोंडा का पहला मैच होगा।
रोमन रेंस देंगे प्रोमो
पिछले हफ्ते स्टेफनी मैकमैहन ने रोमन रेंस का बिल्डिंग से बाहर जाने को कह दिया था। इस दौरान लैसनर ने कर्ट एंगल और पॉल हेमन पर हमला किया था। अब रोमन आकर इस बात पर जोरदार प्रोमो देंगे। लैसनर के खिलाफ वो बहुत कुछ कल कहेंगे। पॉल हेमन भी इस बीच में आकर अपने क्लाइंट का पक्ष रखेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
बॉबी रूड का मुकाबला मोजो राउली के साथ होगा
पिछले हफ्ते बैकस्टेज में दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद इनके मैच का एलान कर दिया गया था। ये मैच शायद समरस्लैम में भी होगा। वैेसे भी बॉबी रूड का कोई प्रतिद्वंदी अभी समरस्लैम के लिए तय नहीं किया गया है। ये मैच काफी महत्वपूर्ण रहेगा।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नया समीकरण बनेगा
समरस्लैम के लिए जिगलर और सैथ रॉलिंस के मैच का एलान हो चुका है। लेकिन दूसरी तरफ मैकइंटायर भी है। लगातार दो हफ्तों से सैथ रॉलिंस के ऊपर ये हमला कर रहे हैं। पिछले हफ्ते डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए सैथ रॉलिंस को जीत मिली थी लेकिन इस हफ्ते फिर उन पर हमला हो सकता हैं। सैथ रॉलिंस को भी नई रणनीति अपनानी पड़ेगी। हो सकता है कि मैच में कोई परिवर्तन नजर आए।