WWE Raw प्रीव्यू: 13 अगस्त 2018

Ankit

समरस्लैम से पहले ये रॉ का आखिरी एपिसोड होगा। रेड ब्रांड अपनी तरफ से पूरे मैच को पीपीवी के कार्ड में डाल देगा। जाहिर बात है, कि रेड ब्रांड में समरस्लैम के लिए बिल्ड अप देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस एक बार फिर से समरस्लैम से पहले ब्रॉक लैसनर को ललकारेंगे सैथ रॉलिंस पीपीवी के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे जबकि पॉल हेमन कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। इसके अलावा रॉ में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। समरस्लैम से पहले रॉ से ये अहम फैसला लिया है। कयास लगाया जा रहा है कि शायद इसमें टाइटल बदल सकता है। डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग इस हफ्ते रॉ की कमेंट्री टीम में होंगी क्योंकि जॉनथन कोचमैच इस हफ्ते कुछ कामों के कारण रेड ब्रांड का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ केविन ओवंस खेल खेलते रहेंगे, पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन ने ओवंस शो का स्टेज पलटा दिया था, इस बार स्ट्रोमैन अपना बदला जरुर लेंगे।

Ad

एलेक्सा ब्लिस और नटालिया का होगा मैच

समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउजी का विमेंस टाइटल के लिए मैच होने वाला है। उससे पहले नटालिया रॉ के एपिसोड में ब्लिस के खिलाफ लड़ने वाली है। इससे पहले रोंडा राउजी ने रॉ का डेब्यू मैच लड़ा था अब रोंडा की दोस्त ब्लिस के खिलाफ लड़ेंगी क्योंकि नटालिया के मैच में ब्लिस पहले दखल दे चुकी हैं।

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रेट मैच

पिछले हफ्ते एलान कर दिया गया था कि समरस्लैम से पहले बी टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने वाली है। इस हफ्ते बी टीम (बौ-डैलास- कर्टिस एक्सल) का सामना ब्रे-वायट- मैट हार्डी और द रिवाइवल के खिलाफ होने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते ये टाइटल बदल सकता है और समरस्लैम के लिए स्टोरीलाइन शुरु हो सकती है।

क्या पॉल हेमन WWE को छोड़ देंगे?

कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर ने हेमन का जबड़ा पकड़ लिया था। जिसके बाद अफवाहें आने लगी की पॉल हेमन लैसनर का साथ समरस्लैम में छोड़ देंगे या फिर धोखा देंगे। पिछले हफ्ते हेमन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि लैसनर उनसे बात नहीं कर रहे हैं और लैसनर काफी गुस्से में दिख रहे है जो रोमन रेंस के लिए अच्छा नहीं है। इस हफ्ते शायद पॉल हेमन अपनी विदाई के बारे में बात कर सकते हैं।

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा कॉन्ट्रैक्ट साइन

पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हैंडीकैप मैच हुआ था। इस हफ्ते समरस्लैम के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा। ऐसे में ये फैसला लिया जा सकता है कि ड्रू इस मैच से दूर रहेंगे। एक बात तो तय है कि सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच रेड ब्रांड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

ब्रॉक लैसनर को ललकारेंगे रोमन रेंस

जैसा की समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होना वाला है, उससे पहले रेंस एक बार फिर से रेड ब्रांड में लैसनर को ललकारेंगे। रोमन रेंस फिर से खुद को लैसनर से बेहतर साबित करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों में कॉर्बिन रेंस को परेशान कर रहे हैं, पिछली रॉ में कॉर्बिन के खिलाफ मैच हुआ था, इस हफ्ते भी रेंस का अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications