पिछले हफ्ते की रॉ में फैंस को सिस्टर एबीगेल, शील्ड रीयूनियन, नया क्रूजरवेट चैंपियन देखने को मिला। पिछली बार की रॉ पूरी तरह से एक्शन पैक्ड थी। इस बार की रॉ में TLC से पहले का आखिरी एपिसोड होगा।
फैंस को TLC पीपीवी के लिए मैचों के एलान देखने को मिल सकते हैं। वहीं पहले से तय किए गए मैचों में TLC से जुड़ी शर्तें जोड़ी जा सकती है। रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच स्टील केज मैच देखने को मिलेगा।
TLC से पहले रॉ के गो-होम (आखिरी) एपिसोड में ये खास चीजें देखने को मिल सकती है:
सिस्टर एबीगेल का पूरा रूप देखने को मिलेगा?
1 / 5
NEXT
Published 16 Oct 2017, 17:48 IST