कलिस्टो को चैंपियन बनाकर WWE ने बड़ी गलती की एंजो अमोरे के क्रूजरवेट चैंपियन बनने के बाद रैसलिंग फैंस का ध्यान उस डिवीजन पर गया। लगातार पिछले 3 हफ्ते क्रूजरवेट डिवीजन ने रॉ को मेन इवेंट किया है लेकिन WWE ने पिछले हफ्ते एक बड़ा कदम उठा लिया। कलिस्टो ने क्रूजरवेट डिवीजन जॉइन करते हुए एंजो अमोरे को लम्बरजैक मैच में हराया और नए चैंपियन बने। क्या कलिस्टो को क्रूजरवेट चैंपियन इसलिए बनाया गया कि WWE एडी गुरैरो को श्रद्धांजलि देना चाहती थी? क्या एंजो अमोरे TLC पीपीवी में एक बार फिर से चैंपियन बनकर सामने आएंगे? भले ही कुछ भी हो एंजो के चैंपियन बनने से क्रूजरवेट डिवीजन को फायदा जरूर हुआ है।
Edited by Staff Editor