असुका का मुकाबला करेंगी एमा
"Empress of Tomorrow" के नाम से मशहूर असुका TLC पीपीवी पर डैब्यू करेंगी और ये साल के सबसे बड़े पीपीवी में शामिल होगा। पिछले हफ्ते 5 वे एलिमिनेशन मैच को जीतकर एमा ने असुका का मुकाबला करने का अधिकार पाया। एमा कुछ हफ्तों से लगातार कह रही हैं कि उन्होंने विमेंस रेवोलुशन को शुरु किया था। एमा किस तरीके से असुका के चैलेंज का सामना करेंगी?
Edited by Staff Editor