शील्ड का बरपेगा कहर?
पिछले हफ्ते रॉ का एपिसोड द शील्ड के रीयूनियन की वजह से यादगार बन गया। पिछले हफ्ते रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने शेमस, सिजेरो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज़ को अपना शिकार बनाया। इस हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द बिग डॉग के बीच स्टील केज मैच होगा। इस मैच के पूरा होने की संभावना कम ही नजर आती है, मैच में शेमस, सिजेरो, द मिज़, डीन और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स की दखल देखने को मिल सकती है। TLC से पहले सभी सुपरस्टार्स के बीच झड़प शो को अच्छा बनाने में मददगार हो सकती है और इसकी वजह से फैंस का ध्यान शो की तरफ रहेगा।
Edited by Staff Editor