WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होने वाला है जिसके लिए कुछ मैच को तय किया गया है जबकि पूरा मैच कार्ड बुक किया जाना बाकी है। पिछले कुछ हफ्तों से सैथ रॉलिंस और डॉल्फ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ाई चल रही है। वहीं रोमन रेंस अपने शील्ड भाई सैथ रॉलिंस की मदद कर रहे हैं और बॉबी लैश्ले के खिलाफ भी फिउड में दिख रहे हैं। वहीं बेली और साशा बैंक्स की दोस्ती में टकराव आ गया है तो दूसरी तरफ केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मजाकिया सैगमेंट फैंस को दिख रहा है। पिछले हफ्ते केविन ओवंस की गाड़ी स्ट्रोमैन ने पलटा दी थी लेकिन देखना होगा कि इस हफ्ते स्ट्रोमैन क्या करते हैं। चलिए नजर डालते हैं कि रॉ में इस हफ्ते क्या क्या हो सकता है।
बेली और साशा बैंक्स की दोस्ती का क्या होगा?
पिछले हफ्ते मैच के बाद बेली ने साशा बैंक्स पर बुरी तरह अटैक किया था, ये सब इसलिए हुआ क्योंकि बेली पर एक हफ्ते पहले अटैक किया था। अब बेली ने अपना विलेन किरदार WWE फैंस को दिखा दिया है। पिछले हफ्ते बैंक्स पर वार करके उन्होंने दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया है। देखना होगा कि कि इस हफ्ते बेली को साशा बैंक्स कैसे जवाब देती हैं?
ब्लिस के साथ क्या होगा?
पिछले हफ्ते की रॉ में नटालिया ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को मात दी। हालांकि उस वक्त नाया जैक्स और मिकी जेम्स दोनों रिंग साइड पर थीं। वहीं इस हफ्ते ब्लिस को नाया जैक्स से खतरा हो सकता है। एक्सट्रीम रूल्स में ब्लिस और नाया जैक्स का रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच होने वाला है जिसका ब्लिड अप इस हफ्ते देखने को मिलेगा।
सैथ रॉलिंस कर सकते हैं एक्सट्रीम रूल्स के लिए चैलेंज
सैथ रॉलिंस ने दो हफ्ते पहले अपने IC चैंपियनशिप को जिगलर के खिलाफ गंवा दिया था। जिसके बाद रॉलिंस को रीमैच मिला लेकिन जीत हासिल नहीं हुआ। कयास लगाया जा रहा है कि रॉलिंस और जिगलर का खिताबी मुकाबला एक्सट्रीम रूल्स में हो सकता है जिसके लिए कहानी को इस हफ्ते की एपिसोड से शुरु किया जा सकता है।
अब क्या करेंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन ?
जबसे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक का ब्रीफकेस जीता है तभी से उन्होंने केविन ओवंस के खिलाफ हल्ला बोला है। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस पर मैच के बाद अटैक किया उसके बाद उनकी गाड़ी पलटा दी। केविन ओवंस रॉ में अकेले है ऐसे में स्ट्रोमैन इस हफ्ते भी कुछ बड़ा धमाका ओवंस के खिलाफ कर सकते हैं।
रोमन रेंस अब बॉबी लैश्ले को कैसे जबाव देंगे?
रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के दुश्मनी अब शुरु हो गई है। दोनों कुछ हफ्ते से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच की मांग कर रहे हैं लेकिन द रिवाइवल ने आके उनकी दुश्मनी में नया रंग डाला है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस पिन हुए थे जिसके बाद लैश्ले काफी कुछ बोलकर रेंस को चले गए थे। पहले एक्स्ट्रीम रूल्स में मल्टी मैन मैच होना था लेकिन उसको रद्द कर दिया गया है। अब एक्सट्रीम रूल्स में रेंस बनाम लैश्ले का मैच हो सकता है। हालांकि अभी ऑफिशियली इसकी घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस हफ्ते बड़ा एलान हो सकता है।