ब्लिस के साथ क्या होगा?
पिछले हफ्ते की रॉ में नटालिया ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को मात दी। हालांकि उस वक्त नाया जैक्स और मिकी जेम्स दोनों रिंग साइड पर थीं। वहीं इस हफ्ते ब्लिस को नाया जैक्स से खतरा हो सकता है। एक्सट्रीम रूल्स में ब्लिस और नाया जैक्स का रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच होने वाला है जिसका ब्लिड अप इस हफ्ते देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor