रॉयल रंबल इवेंट तक क्या सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन एक ही रास्ते पर चलेंंगे?
Ad

पिछले हफ्ते सिक्स मैन टैग टीम मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन को हार का सामना करना पड़ा था। यहां जेसन जॉर्डन की गलती की वजह से हार हुई। इससे कई सवाल आ गए है।ये बात तो तय है कि सैथ रॉलिंस से जेसन जॉर्डन ने अभी तक टीम प्लेयर के तौर पर कुछ नहीं सीखा। सैथ रॉलिंस खुद उऩ्हें पार्टनर नहीं बनाना चाहते हैं। अब ऐसे में क्या सैथ रॉलिंस रॉयल रंबल में उऩके साथ मिलकर क्या सिजेरो और शेमस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।
Edited by Staff Editor