मंडे नाइट रॉ के पिछले हफ्ते के बेहतरीन एपिसोड के बाद इस हफ्ते के लिए पहले ही तीन बड़े मैच का एलान कर दिया गया है. एक तो शील्ड के दो पुराने साथी एक साथ आकर लड़ेंगे। इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिलेगा, तो इसके साथ ही कर्ट एंगल यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर का एलान करेंगे. इसके अलावा शो में बहुत कुछ खास होने वाला है। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर:
# शील्ड के दो पूर्व साथी के बीच तालमेल देखने को मिलेगा?
डीन एम्ब्रोज ने पहले ही शील्ड के साथ में वापस आने की बात को नकार दिया है और अब उन्हें मिज़ और मिज़टोरेज के खिलाफ लड़ने के लिए सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज को एक साथ टीम बनानी पड़ेगी। इन दोनों ही स्टार्स को अगर मैच अपने नाम करना है, तो इन दोनों को अपनी इगो को साइड में रखते हुए प्रदर्शन करना होगा। एम्ब्रोज और रॉलिंस के लिए उनके विरोधी से बड़ी चिंता का विषय आपसी तालमेल होगा, जिससे उन्हें पार पाना होगा।
# विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर
पिछले हफ्ते दो हफ़्तों में बेली लगातार दो बार रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को पिन कर चुकीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें इस हफ्ते साशा बैंक्स के खिलाफ मैच मिला और इस मैच के विजेता का सामना एलेक्सा ब्लिस से समरस्लैम में होगा। साशा बैंक्स और बेली काफी पुराने और अच्छे दोस्त हैं और जब यह दोनों आमने सामने आएंगी, तो फैंस को एक जबरदस्त एक्शन जरुर देखने को मिलेगा और देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से कौन सी बड़ी स्टार समरस्लैम का टिकट पाएंगी?
3- जेसन जॉर्डन के लिए क्या ?
पिछले हफ्ते रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने आख़िरकार सबसे बड़े राज से पर्दा उठाते हुए इस बात का एलान किया कि जेसन जॉर्डन उन्हीं के लड़के हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जेसन जॉर्डन अब रॉ रोस्टर का हिस्सा होंगे। जेसन जोरदार अबतक स्मैकडाउन लाइव में अमेरिकन अल्फा का हिस्सा बने ही नजर आए हैं और देखना दिलचस्प होगा कि रॉ में कर्ट एंगल के रहते हुए उन्हें किस तरह बुक किया जाता है।
# बैलर vs सैमसन
ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के बाद हुई रॉ में फिन बैलर ने क्लीन तरह से एलियस सैमसन को हराया, उसके बाद पिछले हफ्ते इन दोनों का मैच हुआ जिसमें इस मैच का नतीजा तो डिसक्वालिफिकेशन से निकला, लेकिन जिस तरह से सैमसन ने बैलर के ऊपर गिटार से हमला किया था, उससे मानसिक तौर पर उन्हीं की जीत हुई थी। इस हफ्ते एक बार बैलर और सैमसन के बीच मैच होना है और इस बार इनका मैच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच होगा और देखना होगा अंत में इन दोनों में से कौन यह बाजी अपने नाम करता है।
# समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का क्या?
रॉ में पिछले हफ्ते समोआ जो और रोमन रेंस के बीच ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला, जिसके बीच में दखल दिया ब्रॉन स्ट्रोमैन और उन्होंने आकर रेंस और जो के ऊपर जबरदस्त तरीके से हमला कर उन्हें गिरा दिया। उसके बाद रॉ के जनरल मैनेजर ने इस बात का एलान किया कि इस हफ्ते वो एलान करेंगे कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी कौन होगा। हालांकि उससे पहले निश्चित ही यह तीनों सुपरस्टार्स अपनी राय रखना चाहेंगे और अपनी दावेदारी मजबूत रूप में से पेश करना चाहेंगे।