# बैलर vs सैमसन
ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के बाद हुई रॉ में फिन बैलर ने क्लीन तरह से एलियस सैमसन को हराया, उसके बाद पिछले हफ्ते इन दोनों का मैच हुआ जिसमें इस मैच का नतीजा तो डिसक्वालिफिकेशन से निकला, लेकिन जिस तरह से सैमसन ने बैलर के ऊपर गिटार से हमला किया था, उससे मानसिक तौर पर उन्हीं की जीत हुई थी। इस हफ्ते एक बार बैलर और सैमसन के बीच मैच होना है और इस बार इनका मैच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच होगा और देखना होगा अंत में इन दोनों में से कौन यह बाजी अपने नाम करता है।
Edited by Staff Editor