फैंस की नजरें हैल इन ए सैल पर टिकी है। हैल इन ए सैल से पहले रॉ का ये अंतिम एपिसोड होगा। इस बार की रॉ काफी धमाकेदार होने वाली है। पिछले हफ्ते की रॉ में धमाकेदार चीजें हुई। शील्ड का रीयूनियन होने के बाद उन्हें मार पड़ी थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिगलर और मैकइंटायर के साथ मिलकर उन्हें पीटा था। रॉ लॉकर रूम के सभी सुपरस्टार्स ने उन पर हमला कर दिया है। इस हफ्ते अब शील्ड इसका बदला लेगी। वहीं एक बार फिर एरीना में रोंडा का जलवा देखने को मिलेगा।
ट्रिपल एच भी कल दोबारा रॉ में अंडरटेकर का जवाब देने आएंगे। इसके अलावा मिक फोली भी यहां नजर आएंगे।
आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
#एक्शन में नजर आएंगी रोंडा राउजी
1 / 4
NEXT
Published 10 Sep 2018, 20:00 IST