हैल इन ए सैल फैंस की नजरों में खरा उतरा। यहां कई अच्छे और शानदार मैच हुए। सबसे खास रहा ब्रॉक लैसनर की वापसी। अब बारी रॉ की है। हैल इऩ ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। लेकिन रॉ में इस बात पर सभी की नजरें रहेंगी। लैसनर अब अगला शिकार किसे बनाएंगे? सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज पर भी फैंस की नजरें रहेंगी। वो अपना बदला जिगलर और मैकइंटायर से कैसे लेते हैं? रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की लैसनर ने हैल इन ए सैल में धुनाई कर दी। दोनों बौखलाहट रॉ में जरूर दिखाएंगे। ट्रिपल एच पिछले हफ्ते रॉ में आए थे लेकिन अब इस बार डैडमैन फिर वापसी रॉ में करेंगेे। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
#ट्रिपल एच को जवाब देने आएंगे अंडरटेकर
सुपर शो डाउन के लिए अंडरटेकर और ट्रिपल एच के मैच को काफी हाइप किया जा रहा है। पहले ट्रिपल एच ने रॉ में आकर अंडरटेकर को चैलेंज किया। फिर टेकर ने वापसी कर चुनौती स्वीकार की। पिछले हफ्ते रॉ में फिर से ट्रिपल एच ने बहुत कुछ टेकर के बारे में कहा। अब इस हफ्ते रॉ में ट्रिपल एच का जवाब देने टेकर आएंगे।
#लैसनर की वापसी के बाद यूनिवर्सल टाइटल की बदलेगी पिक्चर?
हैल इन ए सैल में लैसनर ने वापसी कर सभी को चौंका दिया है। स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उन्होंने एंट्री की और दोनों को एफ 5 मारकर चले गए। इस मैच का नतीजा नहीं निकला। अब ये मजेदार बात हो गई है। क्योंकि इस टाइटल पिक्चर में लैसनर भी शामिल हो गए है। रॉ में अब इस बात का चलेगा की ये स्टोरीलाइन कहां तक जाएगी।
#रोंडा राउजी को कौन चुनौती देगा?
समरस्लैम में रोंडा राउजी ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद फिर एलेक्सा को हैल इन ए सैल में रीमैच मिला। रोंडा ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। अब ये बड़ा सवाल हो गया है कि उन्हें चुनौती पेश करेगा? इस बात का जवाब तो रॉ में ही मिल पाएगा।
#शील्ड और डॉग्स ऑफ वार का बिजनेस बढ़ेगा आगे?
सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को जिगलर और मैकइंटायर ने हैल इन सैल में हराकर टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। अब रॉ में फिर से सैथ ऱॉलिंस और डीन एंब्रोज इसका बदला जरूर लेंगे। वहीं जिगलर और मैकइंटायर भी इसके लिए पूरी तरह तैयार होंगे। अब ये स्टोरीलाइन किस तरफ मोड़ लेगी ये देखने वाली बात होगी।