#ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला कदम क्या होगा?
शील्ड से मुकाबला करने के लिए स्ट्रोमैन ने जिगलर और मैकइंटायर का साथ ले लिया है। लेकिन पिछली रॉ में वो ज्यादा खुश नहीं आए थे। क्योंकि उन्हें किसी के साथ की जरूरत नहीं है। पिछले हफ्ते शील्ड की बुरी तरह उन्होंने पिटाई की थी। अब इस बार उनके दिमाग में इन तीनों के लिए क्या प्लान होगा। क्या वो रिंग में जिगलर और मैकइंटायर के साथ फिर उतरेंगे?
Edited by Staff Editor