WWE रॉ यूरोप का दौरा खत्म करके यूएस लौट चुकी है। इस हफ्ते का रॉ एपिसोड न्यू जर्सी से लाइव होगा। रॉ में इस बार काफी सारी अच्छी चीजें देखने को मिल सकती हैं, जिसमें डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ की दुश्मनी, ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट पर अपडेट, ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी कौन होगा, इन सब बातों के बारे में तस्वीर ज्यादा अच्छे से साफ हो पाएगी। पिछले हफ्ते लंदन में हुए रॉ में कर्ट एंगल मौजूद नहीं थे। ऐसे में कार्यवाहक जनरल मैनेजर का जिम्मा डीन एम्ब्रोज़ ने संभाला था। कल होने वाली रॉ में कर्ट एंगल की वापसी होगी।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
द मिज और डीन एम्ब्रोज़ दो अलग तरह के रैसलर हैं। इन स्टार्स की दुश्मनी स्मैकडाउन से शुरु हो थी, जोकि अभी तक रॉ में जारी है। डीन एम्ब्रोज़ पागलों की तरह रिंग में लड़ते हैं, जबकि द मिज़ अपने आप को सुरक्षित बचाने में लगे रहते हैं। पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने इस हफ्ते के लिए अपना खिताब दांव पर लगा दिया है। क्या डीन एम्ब्रोज़ अपना खिताब बचा पाएंगे या फिर हमें नया चैंपियन देेखने को मिलेगा।
हार्डीज़ और शेमस-सिजेरो की दुश्मनी
पिछले हफ्ते लंदन में हुए रॉ के दौरान टैग टीम टर्मोइल मैच को जीतकर शेमस और सिजेरो ने टैग टीम चैंपियनशिप पाने की ओर एक कदम बढ़ाया। हार्डीज और शेमस की दुश्मनी लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि अब शेमस, सिजेरो ने हील का रूप ले लिया है। हार्डी अब किस तरीके से दोनों का जवाब देंगे, इसका पता कल चल जाएगा।
एलैक्सा ब्लिस की नई दोस्त
एलैक्सा ब्लिस को नाया जैक्स के रूप में नई साथी मिल गई है। क्या नाया जैक्स की मदद से एलैक्सा ब्लिस ज्यादा समय तक अपना खिताब बचा पाएंगी?
दु्श्मनी जारी रहेगी !
समोआ जो रॉ की एक बड़ी हील पावर बनकर सामने आए हैं। सैथ रॉलिंस को लगता है कि पेबैक में समोआ जो के खिलाफ जीत दर्ज करके वो बच जाएंगे, तो उनकी बड़ी गलती होगी। इन दोनों स्टार्स के बीच एक और बड़ी टक्कर होनी चाहिए। भले ही सैथ रॉलिंस की नजरें अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर हैं, लेकिन समोआ जो सैथ को छोड़ने वाले नहीं है।
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी पर विराम लगेगा ?
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के 2 मॉन्स्टर रैसलर हैं, जो बड़ी ताकत के साथ विरोधियों पर वार करते हैं। दोनों एक दूसरे के लिए अच्छे विरोधी साबित हो रहे हैं, शायद किसी और रैसलर के साथ ये स्टार्स ऐसा ना कर पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन फिलहाल चोटिल बता जा रहे हैं, कल कर्ट एंगल वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट पर अपडेट दे सकते हैं। फिर ही पता चलेगा कि इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी कौन सा नया मोड़ लेती है।