WWE रॉ यूरोप का दौरा खत्म करके यूएस लौट चुकी है। इस हफ्ते का रॉ एपिसोड न्यू जर्सी से लाइव होगा। रॉ में इस बार काफी सारी अच्छी चीजें देखने को मिल सकती हैं, जिसमें डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ की दुश्मनी, ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट पर अपडेट, ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी कौन होगा, इन सब बातों के बारे में तस्वीर ज्यादा अच्छे से साफ हो पाएगी। पिछले हफ्ते लंदन में हुए रॉ में कर्ट एंगल मौजूद नहीं थे। ऐसे में कार्यवाहक जनरल मैनेजर का जिम्मा डीन एम्ब्रोज़ ने संभाला था। कल होने वाली रॉ में कर्ट एंगल की वापसी होगी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच द मिज और डीन एम्ब्रोज़ दो अलग तरह के रैसलर हैं। इन स्टार्स की दुश्मनी स्मैकडाउन से शुरु हो थी, जोकि अभी तक रॉ में जारी है। डीन एम्ब्रोज़ पागलों की तरह रिंग में लड़ते हैं, जबकि द मिज़ अपने आप को सुरक्षित बचाने में लगे रहते हैं। पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने इस हफ्ते के लिए अपना खिताब दांव पर लगा दिया है। क्या डीन एम्ब्रोज़ अपना खिताब बचा पाएंगे या फिर हमें नया चैंपियन देेखने को मिलेगा।