दु्श्मनी जारी रहेगी !
समोआ जो रॉ की एक बड़ी हील पावर बनकर सामने आए हैं। सैथ रॉलिंस को लगता है कि पेबैक में समोआ जो के खिलाफ जीत दर्ज करके वो बच जाएंगे, तो उनकी बड़ी गलती होगी। इन दोनों स्टार्स के बीच एक और बड़ी टक्कर होनी चाहिए। भले ही सैथ रॉलिंस की नजरें अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर हैं, लेकिन समोआ जो सैथ को छोड़ने वाले नहीं है।
Edited by Staff Editor