WWE Raw में इस हफ्ते 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर ने रोचक मोड़ लिया। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान बैकस्टेज सैगमेंट में रेजी (Reggie) ने डैना ब्रूक (Dana Brooke) को प्रपोज कर दिया था। हालांकि, वैलेंटाइन डे पर डैना ब्रूक ने रेजी का प्रपोजल अस्वीकार कर दिया था लेकिन इस बार डैना ने रेजी का प्रपोजल स्वीकार करते हुए सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, टमीना (Tamina) ने आकर डैना ब्रूक पर हमला कर दिया था।WWE@WWEHOLD UP!@WWE_Reggie @DanaBrookeWWE#WrestleMania #WWERaw6:29 AM · Mar 29, 2022853177HOLD UP!@WWE_Reggie @DanaBrookeWWE#WrestleMania #WWERaw https://t.co/u54IQbgx62बता दें, रेजी की तरह अकीरा टोजावा ने भी सूट पहन रखा था और उन्होंने टमीना को प्रपोज कर दिया था। देखा जाए तो अकीरा टोजावा और टमीना के बीच रिश्ता उतना खास नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी टमीना ने टोजावा का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था। पूर्व 24/7 चैंपियन आर ट्रुथ भी इस चीज़ पर नजर बनाए हुए थे और ऐसा लग रहा है कि वो एक बार फिर 24/7 चैंपियनशिप हासिल करना चाहते हैं।WWE सुपरस्टार्स कोरी ग्रेव्स और कार्मेला अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाले हैं View this post on Instagram Instagram Postरेजी & डैना ब्रूक और अकीरा टोजावा & टमीना ऑन-स्क्रीन WWE कपल हैं और संभव है कि इस स्टोरीलाइन के दौरान ये दोनों जोड़ियां WWE टेलीविजन पर शादी भी करती हुई दिखाई दे सकती हैं। हालांकि, WWE में एक ऐसी भी जोड़ी है जो असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कोरी ग्रेव्स और कार्मेला वो जोड़ी हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स काफी समय से शादी करने के संकेत दे रहे थे।इस WWE कपल ने अब आखिरकार अपने यूट्यूब शो पर साफ कर दिया है कि वो दोनों अगले हफ्ते शादी करने वाले हैं। कोरी ग्रेव्स और कार्मेला दोनों ही WrestleMania वीकेंड का हिस्सा होने वाले हैं जहां कार्मेला WrestleMania में क्वीन जेलिना के साथ अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। वहीं, कोरी ग्रेव्स WWE की कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।WrestleMania के बाद 7 अप्रैल को ये दोनों सुपरस्टार्स शादी करने वाले हैं। अगर कार्मेला शोज ऑफ शोज में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स हार जाती हैं तो संभव है कि कार्मेला कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर जा सकती हैं।