WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स हैं उनके कई सारे मूव्स। फैंस ने अक्सर देखा होगा कि काफी सारे सुपरस्टार्स एक दूसरे के मूव या फिर एक जैसा मूव इस्तेमाल करते हैं। जैसे स्पीयर, ये मूव बतिस्ता,गोल्डबर्ग, ऐज, रोमन रेंस, रायनो और विमेंस में शार्लेट फ्लेयर इस्तेमाल करती हैं। वैसी ही चोकस्लैम को अंडरटेकर, बिग शो और केव जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस्तेमाल करते हैं। ट्रिपल एच की पैडग्री का इस्तेमाल सैथ रॉलिंस ने करना शुरु किया था लेकिन अब उन्होंने छोड़ दिया है। इस हफ्ते रॉ के दौरान आर ट्रुथ ने जॉन सीना का फेमस मूव लगा दिया। ये भी पढ़ें-रैंडी ऑर्टन ने माफी मांगने के बाद दिया दिग्गज को धोखा, बुरी तरह पीटते हुए अधमरी हालत में छोड़ारॉ के दौरान 24/7 चैंपियनशिप के लिए एक बेहद छोटा मुकाबला देखने को मिला। मैच के दौरान आर ट्रुथ ने जॉन सीना के फेमस नकल शफल मूव का इस्तेमाल किया, लेकिन मोजो राउली ने पलटवार करते हुए ट्रुथ को पटक दिया। इसके बाद रिडिक मॉस ने राउली को रोल अप करते हुए पिन किया और अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। मैच के बाद राउली ने ट्रुथ के ऊपर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन ट्रुथ ने जबरदस्त मूव लगाकर उन्हें ढेर कर दिया। ट्रुथ का किरदार काफी जबरदस्त है उन्होंने सबसे ज्यादा बार 24/7 का खिताब जीता है। 👀 Watchu think, @JohnCena?#Raw @RonKillings pic.twitter.com/jPcf31oZiL— WWE Universe (@WWEUniverse) February 18, 2020ट्रुथ इस वक्त सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने फैंस को काफी मनोरंजन दिया है, कभी ब्रॉक लैसनर सामने आ जाते हैं या फिर अपनी कॉमेडी से फैंस को एंटरटेन करते हैं। कार्मेला और ट्रुथ की जोड़ी को काफी पंसद किया गया था। अब देखा होगा कि जॉन सीना, आर ट्रुथ द्वारा अपने मूव के इस्तेमाल पर क्या जवाब देते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं