WWE मंडे नाइट रॉ के कल हुए एपिसोड की रेटिंग्स और व्यूवरशिप के आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों को देखकर WWE और उनके अधिकारी ज्यादा खुश नहीं होंगे। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार के रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप में गिरावट दर्ज की गई है। इस हफ्ते के रॉ को 3.087 मिलियन व्यूवर्स ने देखा, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.9% कम रहा। आखिरी हफ्ते ये आंकड़ा 3.115 मिलियन व्यूवर्स था। रॉ के तीनों घंटों के हिसाब से रॉ की रेटिंग्स कुछ इस प्रकार रही। -पहला घंटा: 3.199 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते- 3.339 मिलियन व्यूवर्स) -दूसरा घंटा: 3.153 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते- 3.165 मिलियन व्यूवर्स) -तीसरा घंटा: 2.909 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते- 2.842 मिलियन व्यूवर्स) पिछले दोनों रॉ एपिसोड्स के आंकडो़ पर गौर करें तो दोनों में ज्यादा अंतर नजर नहीं आता हालांकि इस हफ्ते मामूली गिरावट दर्ज की गई है। रॉ के कुछ सैगमेंट और मैच का एलान पहले ही कर दिया गया था। इन सबके बावजूद व्यूवरशिप में गिरावट आने WWE के लिए चिंता का विषय है। कल हुए मंडे नाइट रॉ में फैंस को काफी सारी नई चीजें देखने को मिली। 2016 की सबसे चर्चित केविन ओवंस और क्रिस जैरिको की दोस्ती आखिरकार टूट ही गई। फ्रैंडशिप ऑफ फेस्टिवल के दौरान केविन ओवंस ने जैरिको को बुरी तरह मारा और नौबत ये आ गई कि जैरिको को एंबुलेंस में अस्पताल में ले जाना पडा। वहीं रॉ के मेन इवेंट मैच में विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और शार्लेट के बीच मैच हुआ। जिसमें बेली ने शार्लेट को हराकर WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा सैमी जेन पर समोआ जो ने अटैक कर दिया। माइकल कोल को दिए इंटरव्यू ने रॉ के स्टार्स को चेतावनी दी और कहा कि वो ट्रिपल एच के कहने पर कुछ भी कर सकते हैं। WWE रॉ के पे-पर-व्यू फास्टलेन को शुरु होने में सिर्फ 20 दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में WWE की व्यूवरशिप बढ़ाने के तरीकों के बारे में सोचना होगा।